रायगढ़: खरसिया विकासखंड के तत्कालीन कार्यक्रम अधिकारी पर नौकरी दिलाने के नाम पर 3 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है पीड़ित ने मंगलवार को कलेक्टर जनदर्शन में इसकी शिकायत करते हुए रुपए वापस दिलाने की मांग की है। यहां यह भी ज्ञात हो कि इससे पहले भी कई अधिकारी कर्मचारी व चपरासी बाबू पर भी रकम लेकर बेरोजगार लोगो को झांसे में लेकर नौकरी लगाने के एवज में रकम एठने का मामला भी सामने आ चुका है।
जानकारी के अनुसार खरसिया के ग्राम मौहापाली निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक फनीश राम निराला ने कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत करते हुए बताया कि जेई चयन परीक्षा 2018 में सम्मिलित उसके पुत्र महेंद्र प्रताप निराला का नौकरी लगाने के नाम पर खरसिया ब्लाक के तत्कालीन कार्यक्रम अधिकारी आशीष भारती द्वारा तीन लाख रुपये यह कह कर लिया कि रायपुर मंत्रालय में उसका परिचय है, उसके पुत्र का वह नौकरी लगवा देगा। भारती ने यह झांसा दिया मंत्रालय में जेई विद्युत विभाग का चयन सूची बन रहा है उसमें महेंद्र प्रताप निराला का नाम दिया है। मंत्रालय में एससी एसटी वर्ग के लिए छह लाख रुपये ले रहे हैं फिलहाल अभी ले रहे हैं । बाकी 3 लाख जाइनिंग करने के बाद देना है।
नियुक्ति आदेश एक सप्ताह बाद 10.11.2018 तक जारी हो जाएगा जो निर्धारित राशि निर्धारित तिथि तक मंत्रालय में जमा करेगा उसी का चयन सूची बनेगा। नौकरी नहीं लगने पर रुपए वापस करने का विश्वास भी उसने दिलाया था । भारती के झांसे में आकर उसे नकद 3 लाख दिया गया । लेकिन आज तक ना नौकरी लगी और नहीं रुपए वापस किया। फोन लगाने पर भी फोन नहीं उठाता है और ना ही मिलता है, रुपए वापस करने में टालमटोल कर रहा है। अक्टूबर 2020 से मई 2022 तक 5 किस्तों में भारती ने 1 लाख 15 हजार ही वापस किया है। वर्तमान में आशीष भारती तमनार ब्लाक में पीओ के पद पर पदस्थ है। पीड़ित ने कलेक्टर से मांग की है कि शेष बची राशि को आशीष भारती से वापस दिलाने में उसकी मदद करें।