रायपुर: चेन्नई (तमिलनाडु) में 17 से 28 नवंबर तक 13वीं हाकी इंडिया सीनियर पुरुष राष्ट्रीय हाकी चैंपियनशिप आयोजित है। चैंपियनशिप में राज्य की टीम भी भाग लेगी। भाग लेने वाले सीनियर पुरुष टीम को अंतरराष्ट्रीय हाकी स्टेडियम राजनांदगांव में छत्तीसगढ़ हाकी के अध्यक्ष फिरोज अंसारी के मुख्य आतिथ्य और जिला हाकी संघ के सहसचिव वीरेंद्र सिंह भाटिया की अध्यक्षता में प्लेइंग किट, हाकी स्टिक, हाकी बाल एवं अन्य खेल सामग्री का वितरण किया गया।
राज्य की सीनियर पुरुष हाकी टीम के प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर के बाद अंतिम 18 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेने चेन्नई पहुंच चुके हैं। छत्तीसगढ़ सीनियर पुरुष टीम हरियाणा और गुजरात के साथ मैच खेलेगी।चैंपियनशिप में भाग ले रही राज्य के सीनियर पुरुष हाकी टीम में दीपेश चौबे, जुनैद अहमद, अजय तांडी, खोगेश्वर बाघ, टिकेंद्र सेन, गुलशन कौशिक, अरबाज अली, रोहित रजक, सागर सूर्यवंशी, ओमकार गुप्ता, अतुल महिलांगे, सचिन डड़सेना, सुरेश कुमार तिर्की, तौफीक अहमद, खुशाल यादव, कार्तिक यादव, पीयूष वर्मा, सुखदेव निर्मलकर, कोच जहांगीर खान और मैनेजर राशिद अली शामिल हैं।