रायपुर:- छत्तीसगढ़ आज 21 वर्ष पूरे हो गए हैं. देखिए 22वें साल में कदम रखने वाले इस राज्य ने दुनिया में कैसे अपनी अलग पहचान बनाई…
शिक्षा – अकेले रायपुर में ये सभी उच्च शिक्षण संस्थान
- आईआईटी: रायपुर-भिलाई के बीच 2016 में इसकी स्थापना की गई.
- ट्रिपल आईटी: नया रायपुर में 2015 में इस कॉलेज की स्थापना की गई.
- आईआईएम: देश के 10वें आईआईएम की स्थापना 2010 में रायपुर में की गई.
- एनआईटी: 1 दिसम्बर 2005 को इस कॉलेज को केंद्र ने एनआईटी का दर्जा दिया.
- हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी: 2003 में नया रायपुर में स्थापना की गई.
- एम्स: 2012 में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने रायपुर में स्थापना की.
उद्योग – नक्सल क्षेत्रों में भी उद्योगों ने पकड़ी रफ्तार
- डैनेक्स: दंतेवाड़ा की इस फैक्ट्री में नक्सल पीड़ित महिलाओं को भी रोजगार दिया जा रहा.
- लौह अयस्क: सबसे श्रेष्ठ लौह अयस्क का उत्पादन दल्ली-राजहरा व बैलाडीला से होता है.
- कोसा सिल्क: जांजगीर से उच्च गुणवत्ता का कोसा सिल्क पूरी दुनिया में निर्यात किया जाता है.
- एनएमडीसी: किरंदुल-बचेली से देश को मिलता है 67 प्रतिशत लौह अयस्क.
पर्यटन – ऐसे-ऐसे पर्यटन स्थल जो देश में कहीं और नहीं
चित्रकोट: ये देश का सबसे चौड़ा जलप्रपात है। इसे भारत का नियाग्रा भी कहते हैं.
ठिनठिनी: दरिमा एयरपोर्ट के पास इन पत्थरों को ठोकने पर धातुओं जैसी आवाज आती है.
दलदली जमीन: मैनपाट में मृत घासों के बीच वैक्यूम बनने से जमीन गद्दे की तरह हिलती है.
उल्टा पानी: मैनपाट के विसरपानी में ऐसा लगता है कि पानी ऊपर की ओर बह रहा है.
धरोहर
- भोरमदेव: 10वीं सदी में फणी नागवंश काल में बने इस मंदिर को छग का खजुराहो कहा जाता है.
- सिरपुर: दक्षिण कौसल की राजधानी रह चुके इस जगह पर चीनी यात्री व्हेनसांग आए थे.
कृषि
- सीताफल: कांकेर जिले में सीताफल के 3.19 लाख पेड़ हैं। इससे आइसक्रीम भी बन रही है.
- धान: छग में सर्वाधिक 198 राइस मिल धमतरी में हैं। 1.40 लाख हेक्टेयर में खेती होती है.
स्वास्थ्य
श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल: रायपुर में बिना कैश काउंटर वाला ये अस्पताल बच्चों के दिल की बीमारी का फ्री इलाज करता है.
कला
इंदिरा कला एवं संगीत विवि खैरागढ़: एशिया का पहला विवि जो पूरी तरह से संगीत, नृत्य, ललित कला व रंगमंच के लिए समर्पित है.
तकनीक
बीएसपी: 1955 में स्थापित यह भारत का पहला इस्पात उत्पादक संयंत्र है। यहां मुख्यतः रेलपांत का उत्पादन किया जाता है.