अंबिकापुर : छत्तीसगढ़ का तीसरा साइबर रेंज थाना सरगुजा रेंज के जिला मुख्यालय स्तिथ कंट्रोल रूम परिसर में उद्घाटन होने जा रहा है, सरगुजा साइबर रेंज थाना का वर्चुअल उद्घाटन मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन भूपेश बघेल एवं गृह मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ताम्रध्वज साहू के करकमलो से दोपहर 12बजे किया जाना सुनिश्चित किया गया हैं, पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ पुलिस अशोक जुनेजा के सतत मार्गदर्शन मे पांच रेंज मुख्यालयों मे साइबर अपराधों के मामलो मे कमी लाने एवं प्रकरण मे त्वरित कार्यवाही किये जाने की मंशा से साइबर रेंज थानो की स्थापना की जा रही हैं, पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अंकित गर्ग के निर्देशन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा के उपस्थिति मे उक्त उद्घाटन कार्यक्रम किया जाना हैं।
आमनागरिकों को बदलते समय के साथ बेहतर सुविधा प्रदान करने हेतु रेंज मुख्यालय मे साइबर थाने का कल उद्घाटन किया जाएगा,साइबर रेंज थाना मे पदस्थ अधिकारी कर्मचारी आइटी एक्ट से जुड़े मामलों में प्रार्थी की शिकायत दर्ज करने के बाद कार्रवाई सीधे साइबर रेंज थाने से ही करेंगे। धोखाधड़ी की धारा के तहत अपराध की जगह अब आइटी एक्ट के तहत अपराध कायम किया जाएगा,पुलिस मुख्यालय द्वारा पांच रेंज मुख्यालय मे साइबर रेंज थाना की स्थापना की जा रही हैं।
साइबर रेंज थाना का उद्घाटन होने पर सरगुजा रेंज के सभी जिलों मे साइबर अपराधो मे कमी आएगी एवं जनजागरूकता के माध्यम से साइबर अपराध के प्रति आमनागरिकों को जागरूक कर आर्थिक क्षति से बचाया जा सकेगा साथी ही ऐसे मामले कारित करने वाले आरोपियों पर सख़्ती के साथ कार्यवाही की जा सकेगी, साइबर रेंज थाना मे निरीक्षक रजनीश सिंह, सहित 01 उप निरीक्षक, 03 प्रधान आरक्षक, एवं 05 आरक्षक पदस्थ किये गए हैं।