जशपुर: जशपुर पुलिस ने सरगुजा मार्ट कंपनी की मुख्य डायरेक्टर, लता खुंटे, को करोड़ों की ठगी के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपिया लता खुंटे को पहले से ही अंबिकापुर जेल में कैद थी, जिसे प्रोडक्शन वारंट के तहत जशपुर लाया गया।

पुलिस ने बताया कि लता खुंटे और उनकी कंपनी पर सस्ते दर पर बोर खनन के नाम पर लोगों से ठगी करने का आरोप है। अब तक ठगी के शिकार 07 और नए लोगों का पता चला है, जिन्होंने कुल 2,20,500 रुपये गवाएं हैं। इससे पहले, कंपनी के डिप्टी डायरेक्टर निशांत तिर्की और एरिया मैनेजर फ्रांसिस पन्ना को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। इन दोनों ने जशपुर जिले में सस्ते बोर खनन के नाम पर लोगों से 3,63,000 रुपये ठगे थे। पुलिस ने उनके खिलाफ धारा 420 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है।

पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि लता खुंटे की संपत्ति का आंकलन किया जा रहा है, जिसे जल्द ही अटैच करने की प्रक्रिया शुरू होगी। इस मामले में चौकी प्रभारी अशोक यादव और उनकी टीम ने अहम भूमिका निभाई है। पुलिस द्वारा ठगी का शिकार हुए और लोगों की पहचान की जा रही है ताकि उन्हें न्याय दिलाया जा सके।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!