बलरामपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 02 अक्टूबर को राजधानी रायपुर और जिला बलरामपुर के राजपुर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री श्री साय सवेरे 8.30 बजे सदर बाजार आजाद चौक रायपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री साय सवेरे 9 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024-स्वच्छता पखवाड़ा समापन समारोह एवं खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री सवेरे 11.50 बजे पुलिस लाईन हेलीपेड से राजपुर जिला बलरामपुर-रामानजुगंज के लिए रवाना होंगे। जहां वे दोपहर 01 बजे से अपरान्ह 2.45 बजे तक विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री अपरान्ह 3.20 बजे सेंट जेवियर्स स्कूल ग्राउण्ड राजपुर हेलीपेड से रवाना होकर शाम 4.30 बजे पुलिस लाईन रायपुर लौट आएंगे।
देखिए कैसे होगी पार्किंग व्यवस्था
01 पार्किंग व्यवस्थाः-
➤ मंडी प्रांगण आम नागरिकों पार्किंग व्यवस्थाः बलरामपुर-रामानुजगंज की ओर से आने वाली वाहनों के पार्किंग हेतु।
> कुसमी रोड अग्रसेन भवन के सामने खूटनपरा आम नागरिक पार्किंग व्यवस्थाः-कुसमी की ओर से आने वाली वाहनों के पार्किंग हेतु।
➤ पानी टंकी चौक महामाया एग्रो एजेंसी के बगल में आम नागरिक पार्किंग व्यवस्थाः-
अम्बिकापुर की ओर से आने वाले वाहनों के पार्किंग हेतु।
➤ सभा स्थल के पिछे व्ही. व्ही.आई.पी/व्ही.आई.पी पार्किंग व्यवस्था।
> पशु चिकित्सालय प्रांगण मिडीया पार्किंग की व्यवस्था।
> प्रशासनिक अधि०/मिडीया पार्किंगः शिक्षा कम्प्यूटर एजुकेशन राजपुर के सामने।
02 डॉयवर्सनः-
➤ सोनी पान दुकान से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजपुर कुसमी मार्ग।
03 सभा स्थल गेट व्यवस्था :-
➤ सिविल कोर्ट राजपुर के पास मेन रोड गेट व्यवस्थाः गेट नं 01
➤ जनपद पंचायत राजपुर के पास मेन रोड व्ही. व्ही.आई.पी गेट व्यवस्थाः गेट नं 02