बलरामपुर: बलरामपुर जिले राजपुर डीएवी एमपीएस, पतरातु में स्वच्छता ही सेवा के तहत श्रम दान का आयोजन किया गया। शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने उक्त आयोजन में स्वच्छता के प्रति हमेशा सजग व जागरुक रहने के संकल्पित भाव से ख़ूब उत्सुकतावश हिस्सा लिया।ज्ञातव्य हो कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘स्वच्छ भारत मिशन’ को दृष्टिगत रखते हुए आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत देश भर में 15 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2022 तक स्वच्छता ही सेवा की थीम पर श्रम दान का आयोजन किया जा रहा है। इसी उपलक्ष्य में डीएवी एमपीएस, पतरातु में भी स्वच्छता श्रम दान का आयोजन किया गया।
विद्यालय के प्राचार्य आशुतोष झा ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए स्वच्छ वातावरण का होना ज़रूरी है। स्वच्छता के प्रति हमारी जागरुकता ही हमारा आत्मावलोकन का सही आधार होता है। जापान जैसे देश का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि वहाँ कोई भी कर्मचारी पहले आस-पास की स्वच्छता का ध्यान रखते हैं, तत्पश्चात् अपने काम पर ध्यान केंद्रित करते हैं। शिक्षक अमीत चौबे ने स्वच्छता के प्रति बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि अगर हम स्वच्छ रहेंगे तो निश्चित ही बीमारियों से दूर रहेंगे। क्योंकि स्वच्छता से ही हमारे जीवन की गुणवत्ता बढ़ती है। इस दौरान विद्यालय के अन्य शिक्षकों का भी योगदान महत्वपूर्ण व सराहनीय रहा।