बलरामपुर: राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम एवं पिरामल स्वास्थ्य (आश्वासन टीबी ऐसीएफ कैम्पेंनिंग) संयुक्त तत्वाधान में 24 मार्च को विश्व टीबी दिवस मनाया गया। जिसमें सघन टीबी जांच हेतु जिले के समस्त विकासखण्डों के लिए चार पहिया वाहन को कलेक्टर कुन्दन कुमार व पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के प्रशिक्षण कक्ष में नर्सिंग छात्र-छात्राओं एवं गणमान्य नागरिकों के समक्ष टी.बी. दिवस मनाया गया। जिसमें भाषण, पेंटिंग एवं अन्य प्रतियोगिता का आयोजन का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को जिला क्षय अधिकारी डॉ. रमेश कुमार त्रिपाठी के द्वारा पुरूस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बसंत सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रबंधक, जिला मलेरिया समन्वयक, पिरामल स्वास्थ्य के जिला समन्वयक एवं टीबी शाखा के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।