बलरामपुर : जिले में कानून व्यवस्था को लेकर कलेक्टर ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस से जानकारी ली। उन्होंने धान खरीदी केन्द्र बागरा समिति में किसानों को हो रही परेशानियों को शीघ्र निरकारण करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी रामानुजगंज को दिये। कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों राजस्व से आर.बी.सी. 06-04 के प्रकरणों को शीघ्र निरकारण करने तथा इन प्रकरणों के निराकरण हेतु सक्रिय दलालों पर कड़ी कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने कलेक्टर जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश भी दिये। साथ ही सभी अनुविभागीय अधिकारियों राजस्व को लोगों के प्रति अपना व्यवहार ठीक रखने तथा उनकी समस्याओं को त्वरित निराकरण करने को कहा। उन्होंने कहा कि सामाजिक, धार्मिक व अन्य आपराधिक गतिविधियों के बारे में अनुविभागीय अधिकारी अवगत व सतर्क रहें तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूर्व में दिए गए निर्देशों का बेहतर क्रियान्वयन करें।कलेक्टर ने अनुभाग में कानून व्यवस्था से जुड़े विषयों पर अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उसका प्राथमिकता के साथ उचित समाधान करने को कहा। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, राजपुर से परसवारकला व धन्धापुर में खनन से ग्रामीणों को हो रही परेशानी को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश तथा लीज क्षेत्र का सीमांकन करने को कहा। उन्होंने फर्जी पट्टा जारी करने के संबंध में जानकारी लेते हुए गलत पाये जाने वाले पट्टों को तत्काल निरस्त करने को कहा। कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों से किसी भी पटवारी की शिकायत आने पर उनके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने को कहा तथा सभी धान खरीदी केन्द्रों में सुचारू रूप से धान खरीदी हो इसके लिए कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने जिला मुख्यालय बलरामपुर के अनुविभागीय अधिकारी से मुख्यालय की साफ-सफाई एवं सड़क की विद्युत व्यवस्था का नियमित निरीक्षण कर व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिये। साथ ही नया बस स्टैण्ड को सुचारू रूप से संचालित कराने तथा वहां स्थित दुकानों को शीघ्र नीलामी करने हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारी से अवैध धान परिवहन तथा बिचौलियों पर लगातार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। साथ ही समितियों की समुचित व्यवस्था पर सतत् निगरानी करने को कहा। पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने भी जिले में कानून व्यवस्था की जानकारी लेते हुए कहा कि कानून व्यवस्था सर्वाेपरि है तथा इसे बनाएं रखना हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता भी है। अधिकारियों और आमजन के बीच संवादहीनता की स्थिति नहीं होनी चाहिए, अधिकारी समय-समय पर जनप्रतिनिधियों, समाज प्रमुखों से मुलाकात कर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने की दिशा में पहल करें। साथ ही किसी भी प्रकार का घटना घटने पर इसकी जानकारी जिला एवं पुलिस प्रशासन को तत्काल दें। उन्होंने कहा कि धान खरीदी में अव्यवस्था की स्थिति न आए, इसकी समुचित व्यवस्था करें। उन्होंने जिले में अवैध शराब के विक्रय पर भी कड़ी कार्यवाही करने को कहा। साथ ही वर्तमान में आने वाले गुरू घासीदास जयंती, क्रिसमस के त्यौहार पर कानून व्यवस्था बनाये रखने को कहा।इस अवसर पर बैठक में अपर कलेक्टर एस.एस.पैंकरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक, संयुक्त कलेक्टर द्वय एच.एच.गायकवाड़, आर.एन.पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर दीपक कुमार निकुंज, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सर्व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।