बलरामपुर: विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए 17 नवम्बर 2023 दिन शुक्रवार को प्रातः 08 बजे से मतदान शुरू होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रिमिजियुस एक्का ने मजबूत लोकतंत्र के लिए जिले के सभी मतदाताओं से निर्भिक एवं निष्पक्ष होकर मतदान करने की अपील की है। इसके लिए 17 नवम्बर 2023 को जिले में शासकीय अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने बताया है कि जिले में शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने आम जनता से अपने मताधिकार का उपयोग कर जागरूक मतदाता होने का परिचय देने को कहा है। कलेक्टर ने कहा कि स्वीप कार्यक्रम के तहत् आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान आपका सक्रिय सहयोग और अहम भागीदारी से जिला प्रशासन पूर्णतः आश्वस्त है कि आप सभी अपने मतों का उपयोग अवश्य ही करेंगे। आपकी सुविधा के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सभी मतदाताओं को ब्रोशर और मतदाता पर्ची का व्यापक स्तर पर वितरण किया जा रहा है। साथ ही वरिष्ठ नागरिक व दिव्यांगजनों तथा महिलाओं के सुविधा के लिए कतिपय मतदान केन्द्रों पर ‘संगवारी मतदान केन्द्र’ स्थापित किये गये हैं।