सूरजपुर:कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने आज जिले के करंजी एवं खरसुरा में संचालित पीडीएस दुकान का औचक निरीक्षण किया तथा राशन लेने आए हितग्राहियों से राशन कितनी मात्रा में मिल रहा है उसकी जानकारी ली। उन्होंने पीडीएस संचालक को हितग्राहियों को वितरित किए जा रहे राशन की मात्रा को रजिस्टर एवं राशन कार्ड में अंकित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने राशन वितरण हेतु पंजीकृत सदस्यों की भी जानकारी ली। उन्होंने चावल, शक्कर, नमक, चना के वितरण की व्यवस्था का भी अवलोकन किया एवं सभी हितग्राहियों को निर्धारित मात्रा पर वितरण करने निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान चावल की गुणवत्ता का भी अवलोकन किया एवं गुणवत्तायुक्त राशन प्रदाय करने के निर्देश दिए। उन्होंने राशन लेने आए सभी पात्र हितग्राहियों को कोरोना वैक्सीन लगाए जाने की जानकारी ली तथा जिन पात्र लोगों का पहला एवं दूसरा डोज का वैक्सीन नहीं लगा है उन्हें अनिवार्य रूप से वैक्सीन लगाने के लिए कहा।