अम्बिकापुर: शराब पीकर शाला आने वाले शिक्षक के वायरल वीडियो पर तत्काल कलेक्टर  विलास भोसकर ने संज्ञान लिया और जिला शिक्षा अधिकारी को कार्यवाही के निर्देश दिए। कार्यवाही के क्रम में सहायक शिक्षक एलबी पौलुस तिर्की को निलंबित कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर के निर्देश पर वायरल वीडियो की प्रारंभिक पड़ताल कर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी लखनपुर द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रस्तुत प्रतिवेदन में पुष्टि करते हुए अवगत कराया गया कि प्राथमिक शाला लब्जी में पदस्थ सहायक शिक्षक एल.बी.  पौलुस तिर्की शराब पीकर शाला आये थे। उक्त शिक्षक ने स्वयं भी शराब सेवन करना स्वीकार किया है। उक्त सहायक शिक्षक का यह कृत्य अत्यंत अशिष्ट तथा अशोभनीय है, जो कर्तव्य निर्वहन के प्रति घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं स्वेच्छाचारिता प्रदर्शित करता है,  छ०ग० सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम-3 तथा नियम-23 का स्पष्ट उल्लंघन, और  छ०ग० सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के तहत शास्ति योग्य है।

इस कड़ी में सहायक शिक्षक एल.बी.प्रा०शा० लब्जी विकासखण्ड लखनपुर की सेवाएं छ०ग० सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1 के नियम-9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी गई है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय उदयपुर नियत किया जाता है। इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते पात्रता होगी ।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!