अम्बिकापुर: सोमवार को जिला कलेक्टरेट सभाकक्ष में नववर्ष की पहली बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर श्री कुंदन कुमार ने सभी अधिकारियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आप सभी स्वस्थ रहें, अपने परिवार का ध्यान रखें। वर्ष 2024 में नई ऊर्जा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें, एक परिवार की तरह सभी मिलकर कार्य करें। जनता के प्रति व्यवहार अच्छा रखें, उनके हित के लिए कार्य करें। उन्होंने सभी को नववर्ष की पुनः शुभकामनाएं दीं।

बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नूतन कुमार कंवर ने जिले में प्रधानमंत्री जनमन योजना हेतु विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के सम्बंध में आवश्यक जानकारी रखी। कलेक्टर श्री कुंदन ने समीक्षा करते हुए पीवीटीजी समुदाय के लोगों हेतु पेयजल, आवास, सड़क, मोबाईल मेडिकल यूनिट, छात्रावास निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से पोषण, वनधन केंद्र की स्थापना, इंटरनेट एवं मोबाईल सर्विस की उपलब्धता तथा आजीविका संवर्धन के लिए कौशल विकास हेतु योजनाओं के माध्यम से प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने विभागवार संचालित योजनाओं की प्रगति के सम्बंध में सभी अधिकारियों से जानकारी ली तथा कहा कि पीवीटीजी समुदायों को शतप्रतिशत हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ मिले, इस हेतु कर्तव्यबद्ध रहें।

समय-सीमा में सभी कार्यपूर्ण हो जाएं, डोर-टू-डोर सर्वे के बाद प्राप्त जानकारी के आधार पर सभी को योजनाओं का लाभ दिलाने कार्यवाही करें। पात्र हितग्राही किसी भी योजना का लाभ लेने ना छूटें, इसका ध्यान रखें। जाति प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड जैसे महत्वपूर्ण सुविधाओं से सभी लाभान्वित हों।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!