अम्बिकापुर : छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया के मुख्य आतिथ्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस. सिंहदेव की अध्यक्षता एवं खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत के विशिष्ट आतिथ्य तथा वर्चुअल उपस्थिति में मंगलवार को पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में संभाग स्तरीय युवा महोत्सव का रंगारंग शुभारंभ हुआ। समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। तीन दिवसीय दिन तक चलने वाले संभाग स्तरीय युवा महोत्सव में संभाग भर से आये करीब 1322 युवा 37 विधाओं में कला का प्रदर्शन करेंगे। शुभारंभ अवसर पर युवाओं द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव को प्रतिबिंबित करते हुए शैला और सुआ नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति दी गई।
मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया, समारोह की अध्यक्षता कर रहे पंचायत मंत्री टी.एस. सिंहदेव एवं विशिष्ट अतिथि खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने युवाओं को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं। शुभारंभ समारोह को छत्तीसगढ़ खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बाबरा, श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष शफी अहमद, बीस सूत्रीय कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, छत्तीसगढ़ आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं औषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष श्री बालकृष्ण पाठक एवं कमिश्नर सुश्री जी किण्डों ने भी संबोधित किया।
कलेक्टर संजीव कुमार झा ने अपने स्वागत उद्बोधन में बताया कि तीन दिन तक चलने वाले संभाग स्तरीय युवा महोत्सव में संभाग के 1322 युवा प्रतिभागी 37 विधाओं में कला का प्रदर्शन करेंगे। प्रतिभागियों में 637 पुरूष तथा 685 महिलाएं शामिल है। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले से 196, जशपुर जिले से 254, कोरिया जिले से 340, सूरजपुर जिले से 234 तथा सरगुजा जिले से 298 प्रतिभागी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि संभाग स्तरीय महोत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी 12 जनवरी से रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में शामिल होंगे।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह, महापौर डॉ अजय तिर्की, पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले, जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता, अर्पिता सिंहदेव, सरला सिंहदेव, पार्षद दीपक मिश्रा सहित अन्य जन प्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में युवा प्रतिभागी उपस्थित थे।