अंबिकापुर। सरगुजा पुलिस ने डरा-धमकाकर 10 लाख रुपये की जबरन वसूली के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए हरियाणा के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन और एक अर्टिगा वाहन (क्रमांक HR/46/E/8466) बरामद किया है, जिसकी कुल कीमत 10 लाख रुपये आंकी गई है।
जानकारी के अनुसार शेखर अग्रवाल, निवासी एमजी रोड पटपरिया, थाना गांधीनगर, ने 3 जनवरी 2025 को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 2 जनवरी को सुबह 11 बजे तीन अज्ञात लोग एक अर्टिगा वाहन से उनकी दुकान “रवि मार्बल” पर आए। आरोपियों ने अपने मोबाइल से प्रार्थी को मिस कॉल की और अगले दिन 10 लाख रुपये देने की धमकी दी। आरोपियों ने रकम न देने पर जान से मारने की धमकी दी और बार-बार व्हाट्सएप कॉल के जरिए भय फैलाने का प्रयास किया। थाना गांधीनगर में प्रकरण क्रमांक 12/25 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 308 (5) बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस ने प्रार्थी के बयान, गवाहों के कथन, और साइबर सेल की तकनीकी सहायता से आरोपियों का पता लगाया। आरोपियों को उदयपुर के पास से घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे 31 दिसंबर 2024 को मनेन्द्रगढ़ रोड स्थित एक होटल में रुके थे। इसके बाद वे सीतापुर जेल में बंद अपने साथियों से मिलने गए, जहां से उन्हें जबरन वसूली की योजना बनाने की सलाह दी गई। आरोपियों ने 2 जनवरी को प्रार्थी की दुकान पर पहुंचकर 10 लाख रुपये की मांग की। एक आरोपी वाहन में बैठा रहा, जबकि अन्य तीन ने धमकी देकर रकम वसूलने का प्रयास किया। आरोपियों ने पहले भी सीतापुर मामले में प्रार्थी से 50 हजार रुपये वसूले थे।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल और वाहन बरामद किया। चारों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
1. अजय लोहार (23) – जिला रोहतक, हरियाणा
2. मन्नू लोहार (27) – जिला सोनीपत, हरियाणा
3. मनीष सिंह उर्फ बाबा(27) – जिला रोहतक, हरियाणा
4. प्रवीण पंचाल (40) – जिला रोहतक, हरियाणा