बलरामपुर: छत्तीसगढ़ शासन पशुधन विकास विभाग द्वारा पशुपालकों को आसान ऋण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किसान क्रेडिट कार्ड बनाया जा रहा है क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आपको पशुओं के देखभाल के लिए ऋण प्रदान किया जाएगा। पशु चिकित्सा विभाग के उपसंचालक डॉ. बी.पी. सतनामी ने बताया कि एक नग दुधारू गाय के लिए 25 हजार 750 रूपये, एक नग दुधारू भैंस के लिए 31 हजार 250 रूपये, 10 मादा बकरी तथा एक नर बकरे के भरण-पोषण के लिए 28 हजार 908 रूपये, दो मादा सूकर तथा एक नर सूकर पालन के लिए 39 हजार 480 रूपये, ब्रायलर हेतु पोल्ट्री के लिए 10 हजार रूपये तथा मछली पालन के लिए डेढ़ लाख रुपए प्रति हेक्टेयर लिया जा सकता है। किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने हेतु संबंधित किसान को दो फोटो, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, संबंधित भूमि का नक्शा, खसरा बी-1 तथा मछली पालन के लिए तीन फोटो, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, तालाब का नक्शा तथा अनुबंध के साथ अपने नजदीकी पशु चिकित्सालय तथा मत्स्य पालन विभाग से संपर्क कर कर सकते हैं। उन्होंने अपील करते हुए सभी पशुपालकों से कहा कि वह जरूर किसान क्रेडिट कार्ड बनवा कर इस योजना का लाभ लें।