बलरामपुर।कलेक्टर  राजेंद्र कटारा के निर्देशन में धान उपार्जन केंद्रों से धान उठाव कार्य के सुचारु एवं पारदर्शिता से क्रियान्वयन के लिए धान उठाव की सतत निगरानी हेतु जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में उपार्जित धान का उठाव राईसमिलरों द्वारा डीओ के माध्यम से किया जा रहा है।धान उठाव के लिए अब धान उपार्जन केन्द्र के धान खरीदी प्रभारी द्वारा राईसमिलर के डीओ में धान उठाव के दौरान दो बार क्रमशः उपार्जन केन्द्र में आते हुये खाली गाड़ी एवं गाड़ी में धान लोडिंग पूर्ण कर कंट्रोल रूम के नंबर पर वीडियो कॉल कर धान लोड गाड़ी की पुष्टि कराने एवं GPS फोटो भेजने के बाद ही धान उपार्जन केन्द्र से गाड़ी रवाना होगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!