
चंचल सिंह
सूरजपुर। भटगांव: नगर पंचायत जरही में पानी की किल्लत से परेशान होकर वार्ड पार्षदों ने नाराजगी जताते हुए कार्यालय में ताला जड़ दिया। पार्षदों का कहना है कि नगर के कई वार्डों में पानी की भारी समस्या है, लेकिन नगर पंचायत प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा।
वार्ड पार्षद रामकुमार और सीताराम का आरोप है कि हैंडपंप और बोरवेल खराब पड़े हैं, जिसकी शिकायत कई बार की गई, लेकिन अधिकारियों ने अनदेखी की। नागरिकों को हो रही परेशानी को देखते हुए मजबूरन उन्हें यह कदम उठाना पड़ा।
नप अध्यक्ष के आश्वासन पर खोला ताला
जैसे ही इस विरोध की खबर नगर पंचायत अध्यक्ष पूरन राजवाड़े को मिली, वे मौके पर पहुंचे और पार्षदों से चर्चा की। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी खराब हैंडपंप और बोरवेल की मरम्मत कराई जाएगी। इसके बाद पार्षदों ने कार्यालय का ताला खोल दिया।



















