कोरिया: गुरुघासीदास नेशनल पार्क में बाघ के शव मिलने के कुछ ही दिनों बाद, कमर्जी रेंज के पंडो पहाड़ी में एक व्यस्क तेंदुए का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया है। तेंदुए ने मवेशी का शिकार किया था, लेकिन पास में ही मवेशी का शव भी सड़ा हुआ पाया गया। अधिकारियों को शक है कि तेंदुए को जहर देकर मारा गया है। 

मृत तेंदुए के पास मिला सड़ा हुआ मवेशी का शव 

शनिवार सुबह, नेशनल पार्क के अधिकारियों को तेंदुए के शव की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे वाइल्ड लाइफ सीएफ आरके बढ़ई और फॉरेंसिक एक्सपर्ट एसपी सिंह ने तेंदुए का शव बरामद किया। शव की हालत से पता चला कि उसकी मौत करीब पांच-छह दिन पहले हो चुकी थी। जांच के दौरान घटनास्थल से कुछ दूर पर मवेशी का शव भी मिला। 

वन विभाग का मानना है कि तेंदुए ने मवेशी का शिकार किया था, और ग्रामीणों ने मवेशी के मांस में जहर मिला दिया, जिससे तेंदुए की मौत हुई। गुरुघासीदास नेशनल पार्क के संचालक सौरभ सिंह ठाकुर ने बताया कि तेंदुए के सभी अंग सुरक्षित हैं और बिसरा जांच के लिए भेजा गया है। शव का अंतिम संस्कार पार्क के अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया।

पिछले सप्ताह मिला था बाघ का शव

इससे पहले, नेशनल पार्क और सोनहत वन परिक्षेत्र की सीमा पर एक बाघ का शव मिला था। जांच में यह पता चला कि बाघ की मौत पसलियों की हड्डियां टूटने और चोट लगने से हुई थी। इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में रेंजर विनय कुमार सिंह सहित तीन कर्मियों को निलंबित किया गया था।

वन विभाग की कड़ी निगरानी

पार्क में तेंदुए की मौत के बाद वन विभाग सतर्क हो गया है। अधिकारियों ने कहा है कि तेंदुए को जहर देने वाले ग्रामीणों की तलाश जारी है। इस घटना ने पार्क में वन्यजीव संरक्षण के प्रयासों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।  वन विभाग ने स्थानीय समुदाय से अपील की है कि वे वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!