सीतापुर /रूपेश गुप्ता: यह मामला ग्राम पंचायत देवगढ़ सरनापारा का हैं। गाँव के पंच तेज कुमार के पुत्र का विवाह शमारोह मंगलवार 15 फरवरी को समपन हुआ उसके पश्चात सभी परिजन और शादी में शामिल मेहमानों को एक साथ भोजन परोसा गया खाना खाने कुछ देर पश्चात सभी लोगो की तबियत अचानक खराब होने लगी किसी को उल्टी दस्त तो किसी को पेट मे दर्द होने गया यह देख वहाँ भगदड़ की स्थिति बन गई किसी को कुछ समझ नही आ रहा था ।कि भोजन किये सभी लोगो की तबीयत अचानक कैसे बिगड़ रही हैं।तबियत काफी लोगो की बिगड़ी पर 17 लोग जिसमें महिला पुरूष बच्चे शामिल थे जिनकी तबियत काफी खराब थी जिन्हें जन सहयोग की मदद से उपचार हेतु स्वास्थ्य केंद सीतापुर में भर्ती कराया गया सभी का उपचार बी एम ओ डॉक्टर अमोश किंडो के देख रेख में चल रहा था औऱ सभी की हालत सुबह तक सामान्य थीं।पर आज अचानक उपचार के लिए भर्ती 4 बच्चों में से 8 वर्षिय अर्जुन पैंकरा की तबियत अचानक बिगड़ी औऱ उसने दम तोड़ दिया।बच्चे की मौत की खबर से पूरा गाँव सदमे में है।
शादी समारोह में आस पास के गाँव के लगभग 400 सौ लोग शामिल थे काफी लोगो ने शादी समारोह में भोजन खाया है जिसे देख कर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सरना पार में कैम्प लगा कर शादी समारोह में शामिल लोगों की पहचान करने में जुटी हैं। किसी की तबियत बिगडी तो उन्हें वही उपचार मिल जायेगा।