बलरामपुर: छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन जिला बलरामपुर का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष पवन सिंह के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी से मिलने गया किंतु जिला शिक्षा अधिकारी के बाहर होने की स्थिति में दूरभाष पर उन्होंने चर्चा किया और पदोन्नति पर हो रहे विलंब चिंता व्यक्त की। पवन सिंह ने बताया कि पदोन्नति पूरे प्रदेश में हो रही है और हमारा जिला इस मामले में पीछे है। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पदोन्नति हेतु वन टाइम रिलैक्सेशन दिया गया है और इसी पदोन्नति की प्रक्रिया के दौरान कुछ साथियों ने माननीय उच्च न्यायालय में रिट याचिका दायर कर पदोन्नति पर रोक की मांग की थी और अभी भी जारी है किंतु रिट पिटिशन क्रमांक 904 / 2022 नीलम कुमार मेश्राम द्वारा दायर याचिका में प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति में माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा दिनांक 10 फरवरी 22 को माननीय उच्च न्यायालय ने रोक लगाया था। किंतु 21फरवरी 22 को वह याचिका वापस ले लिया गया है ,उच्च न्यायालय का स्थगन नहीं है । अतः बलरामपुर जिले में भी तत्काल पदोन्नति किया जाए ।डेलिगेशन में जिला सचिव संतोष गुप्ता जिला कोषाध्यक्ष विनय गुप्ता ब्लॉक अध्यक्ष बलरामपुर श्याम गुप्ता शामिल थे।