सीतापुर/रूपेश गुप्ता: लम्बे समय से नगर पंचायत बिना उपयंत्री के संचालित हो रहा है जिसके चलते पूरा विकास कार्य प्रभावित हो रहा हैं सबसे बड़ी समस्या पीएम आवास के हितग्राहियों के सामने है नगर पंचायत पीएम आवास के कार्य मे तेजी लाने के चक्कर मे कई हितग्राहियों के पुराने मकान को तोड़ कर नये पक्के मकान का सपना दिखा कर निर्माण कार्य शुरू करवा दीया गया लोगों ने कार्य शुरू भी कर दिया पर जब राशि भुगतान की बात आयी तो नगर पंचायत के अधिकारी उपयंत्री का हवाला देकर लोगो को कार्यालय का चक्कर कटवा रहे हैं। कुछ हितग्राहियों ने भुगतान होने के आस्वासन पर कर्ज लेकर मकान का कार्य पूर्ण भी करा लिया पर भुगतान नही होने से कर्जदार अपने पैसे के लिए हितग्राहियों को रोज परेशान कर रहे हैं।
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का विधान सभा क्षेत्र रहने के बावजूद भी नगर का विकास कार्य अधर में लटकना समझ से परे है।जिस उपयंत्री का स्थानांतरण यहाँ के लिए हुआ है वह एक माह बाद भी यहाँ ज्वाइन नही कर रहा।
इस विषय पर नगर पंचायत के सीएमओ एस के तिवारी से जानकारी लेने पर उन के द्वारा बताया गया यहाँ पदस्थ उपयंत्री को रिलिब करने का आदेश मुझे मिला शासन के आदेश का परिपालन करते हुए मैने रिलीब कर दिया पर जिस उपयंत्री को यहाँ ज्वाइन करना था वह काफी समय बीतने के बाद भी यहाँ ज्वाईन नही किया है जिसकी जानकारी मैने उच्चाधिकारियों को दे कर जल्द उपयंत्री भेजने की मांग की है।