सीतापुर/रूपेश गुप्ता: मामला केशला रोड के अटल आवास का है।हाईस्कूल में कार्यरत शिक्षिका रूपलता गुप्ता का विवाह सीतापुर अटल निवास निवासी संतोष सोनी से हुआ था दोनों के तीन बच्चे भी है।कुछ दिनों से संतोष का किसी महिला के साथ प्रेम संबंध चल रहा है जिसे लेकर दोनों के बीच आये दिन लड़ाई झगड़ा और मारपीट होता रहता था जिससे परेशान होकर मृतिका ने 14 जुलाई 2022 को थाने में पति के खिलाफ मारपीट किये जाने की लिखित शिकायत किया गया था पर परिजनों ने आपसी समझौता कर मामले को निपटा दिया।पर आरोपी पति नही माना और आये दिन मारपीट की घटना को अंजाम देता रहा।28 मई 2023 को भी पति ने अपने घर अटल आवास में पत्नि से विवाद कर मार पीट करने लगा बात ज्यादा बढ़ता देख बच्चे थाना पहुंच कर घटना की जानकारी पुलिस को दी पुलिस द्वारा घटना स्थल पर पहुंच मामल शांत कराया।पर मामला शांत नही हुआ।पति ने 29 मई को देर रात पुलिस को सूचना देकर बताया कि मेरी पत्नि ने फांसी लगाकर के आत्म हत्या कर लिया है जो स्वास्थ्य केंद्र में है। लड़की की परिजनों को जैसे ही घटना की जानकारी लगी सभी थाने पहुंच कर पति द्वारा अपनी पुत्री की हत्या किए जाने की बात कह कर कार्यवाही की मांग करने लगे पुलिस द्वारा पीड़ित पक्ष को किसी तरह समझा कर जाँच उपरांत कार्यवाही की बात कह कर मामला शांत कराया गया।20 दिनों की लम्बी जाँच के बाद पुलिस द्वारा आरोपी पति के खिलाफ धारा 306 लगा कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया हैं।
स्थानीय पुलिस की कार्यवाही से असंतुष्ट परिजन शिकायत लेकर पहुंचे पुलिस अधीक्षक के पास परिजनों ने स्थानीय पुलिस के कार्यवाही से असंतुष्ट हैं उनका कहना कि आरोपी पति द्वारा ही उनकी लड़की की हत्या किया गया पति लगातार उसे परेशान कर पैसे की मांग कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देता था। पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौप पुनः जांच कर उचित कार्यवाही करने की मांग की गई है।