महासमुंद : राजस्व न्यायालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करने, महासमुंद अधिवक्ता संघ के सदस्यों के खिलाफ दर्ज अपराधिक प्रकरण को वापस लेने तथा अधिवक्ता सुरक्षा कानून को लागू करने की मांग को लेकर जिला अधिवक्ता संघ महामसुंद के बैनर तले बुधवार को भी महामसुंद में कचहरी चौक में अधिवक्ताओं का धरना प्रदर्शन जारी रहा। धरना को संबोधित करते हुऐ।किसान नेता अशवन्त तुषार साहू जी ने कहा कि राजस्व न्यायालयों में फैसला बिक रहा है। सभी फैसलों का दाम तय है। ऊपर से लेकर नीचे तक के राजस्व अधिकारी हो प्रक्रिया के विरुद्ध अपने विचार व्यक्त कर राजस्व न्यायालयों की कार्यप्रणाली पर रोष जाहिर करते हुए मांग रखी कि दो वषोर् से ज्यादा समय से कार्य कर रहे राजस्व अधिकारी एवं कर्मचारियों का स्थानांतरण किया जाना चाहिए। मंच पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल शर्मा, सचिव नूतन साहू, सुनील शर्मा, अजीत कुरैशी, अनुराग शर्मा,ललित चंद्रनाहु, पंकज साहू, देवेंद्र दुबे, महेंद्र जैन, नरेंद्र दुबे अत्यधिक संख्या में अधिवक्ता संघ के सदस्य गण उपस्थित रहे |