कुसमी/ कुंदन गुप्ता: जनपद स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का शुभारंभ सोमवार को हाईस्कूल मैदान में मुख्य अतिथि हुमंत सिंह ने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र में पुष्प श्रीफल अर्पित कर किया।
मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष हुमंत सिंह ने कहा कि स्थानीय और पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने और वैश्विक पहचान दिलाने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ की विलुप्त खेल लोक संस्कृति फिर से जीवित हो गई है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी खिलाड़ियों को खेल से होने वाले फायदों के बारे में बताया गया और उन्हें शुभकामनायें देते हुए अच्छा प्रदर्शन कर अपना और क्षेत्र नाम रोशन करने को कहा। प्रभारी सीईओ संजय दुबे ने कहा कि छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार छत्तीसगढ़ी परंपरा विरासत और संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन को सहेजने में प्रयासरत है। बच्चे एवं लोग उत्साह और हौसला के साथ प्रतिस्पर्धा में भाग ले रहे हैं राज्य सरकार ने इस आयोजन के माध्यम से ऐसे लोगों को अपना खेल हुनर दिखाने का अवसर दिया है जो खुद की खेल प्रतिभा से अनजान थे। जनपद अध्यक्ष हुमंत सिंह ने 100 मीटर दौड़ में सिटी बजाकर शुरू किया गया| कार्यक्रम का संचालन सचिव सुरजमल सोनी ने किया। कार्यक्रम में पीसीसी डेलीगेट सोनु अली, राजीव युवा मितान के प्रभारी ललित कुमार घरड़े सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।