सूरजपुर: जिला स्तरीय मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण 2024 का वितरण कार्यक्रम शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिश्रामपुर के सभागार में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद चिंतामणि महाराज रहे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी, संयुक्त कलेक्टर नरेंद्र सिंह पैंकरा, जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल, जिला मिशन समन्वयक शशिकांत सिंह, सहायक संचालक रविंद्र सिंहदेव, राजेश अग्रवाल, अनूप सिंहा, राजेश यादव, संस्था के प्राचार्य आशीष भट्टाचार्य, अंकित सिंह, रविंद्र सिंह उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों द्वारा पूर्व माध्यमिक शाला में पढ़ाने वाले तीन शिक्षकों रूपसाय पोर्ते,  सुखलाल गुप्ता एवं हर्ष नारायण शर्मा को ₹7000 एवं प्रशस्ति पत्र तथा प्राथमिक पाठशाला में पढ़ने वाले 18 शिक्षकों उमाशंकर शर्मा, बाबूलाल भगत, आदित्य प्रसाद गुप्ता, बच्चा लाल चक्रधारी, कमलेश प्रकाश सिंह मरावी,  कविता साहू,  मनिया सिंह,  पूर्णिमा सिंह,  निर्मला निकुंज,  अनीस फातिमा खान, बिंदु कुशवाहा, धर्मेंद्र कुमार गुप्ता, शरीफ मोहम्मद, मैरी स्टेला पुष्पा कुजूर,देव कुमारी सिंह, मनीष कुमार पांडेय,राजकुमारी सिंह व राखी सोनी को शिक्षा दूत पुरस्कार के तहत ₹5000 एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सांसद एवं विधायक द्वारा उपस्थित समस्त शिक्षकों को पेन देकर सम्मानित किया गया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सांसद चिंतामणि महाराज द्वारा शिक्षकों को बच्चों के साथ सहृदयता पूर्वक कार्य करने तथा गतिविधि आधारित शिक्षण पर ध्यान केंद्रित करने हेतु कहानी के माध्यम से प्रेरित किया गया। आपने कहा कि सदैव शिक्षक को बच्चों के प्रति सकारात्मक सोच रखकर उन्हें सतत रूप से सीखने हेतु कार्य करना चाहिए तभी हम गुरु के पुरातन वैभव को प्राप्त कर पाएंगे।

इस कार्यक्रम में विधायक  भूलन सिंह मरावी,   राजेश अग्रवाल एवं अन्य द्वारा भी उद्बोधन दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अमर कुमार जैन, के मिनी प्रसन्ना, शोभना बापू, गौरीशंकर पांडे, अनुज नारायण दुबे, मुन्ना सोनी, अनूप गुप्ता, सहदेव राम रवि, जितेंद्र साहू, सीमांचल त्रिपाठी व अजय गोस्वामी सक्रिय रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!