सूरजपुर: महाविद्यालय में अध्ययनरत युवाओं को मतदान प्रक्रिया से जोड़ने एवं सामान्य जन के मध्य मतदाता जागरूकता को बढ़ाने के उद्देश्य से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सूरजपुर के मार्गदर्शन में जिले के समस्त उच्च शैक्षणिक संस्थाओं में अकादमिक प्रतियोगिता भाषण प्रतियोगिता, लोकतंत्र के सशक्तिकरण में मीडिया की भूमिका इलेक्शन क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिसके अन्तर्गत जिले के 13 महाविद्यालयों में प्रथम चरण में महाविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। उक्त प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों हेतु द्वितीय चरण में आज शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जिला स्तरीय अंतर महाविद्यालयीन भाषण, इलेक्शन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के 12 विविध शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों के विजेता प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिले के विभिन्न महाविद्यालयों के प्राध्यापकों को सम्मिलित कर निर्णायक मण्डल का गठन करते हुए प्रतियोगिता का संचालन किया गया।
भाषण प्रतियोगिता में बुशरा फातमा सिद्दीकी, शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय ने प्रथम स्थान, तथा आँचल, शासकीय महाविद्यालय सिलफिली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया जबकि इलेक्शन क्विज प्रतियोगिता में चंदा सिंह, शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय ने प्रथम एवं, शिवम गुर्जर, पं. रविशंकर त्रिपाठी शासकीय महाविद्यालय भैयाथान ने द्वितीय स्थान, प्राप्त किया। आयोजन के समापन में भाषण एवं इलेक्शन क्विज प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति-पत्र एवं नकद पुरस्कार का चेक भाषण में प्रथम को 4000 रुपए द्वितीय को 3000 रुपए एवं इलेक्शन क्विज में प्रथम एवं द्वितीय को 4000-4000 रुपये भी दिये गये साथ ही सहभागिता करने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य, डॉ. एच.एन. दुबे, प्रो. नोडल अधिकारी स्वीप चन्द्र भूषण मिश्र, निर्णायक मण्डल में अमित सिंह बनाफर, पूजांजली भगत, मनीषा अंजली तिर्की, रंजीत कुमार सातपुते, डॉ. रश्मि पाण्डेय, एवं विविध महाविद्यालयों के अनेक प्राध्यापकगण तथा आयोजक महाविद्यालय के सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं सम्मलित रहे।