
बलरामपुर: अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन 9 मार्च 2025 को बलरामपुर जिले में अपने जिला कार्यालय का शुभारंभ करने जा रहा है। उत्तर प्रदेश, झारखंड और बिहार की सीमा से जुड़े इस आदिवासी बाहुल्य जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और अन्य मूलभूत सुविधाओं की कमी के चलते नागरिकों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
फाउंडेशन का उद्देश्य शासन की योजनाओं को ज़मीनी स्तर तक पहुँचाने में सहयोग देना, आमजन के हक-अधिकारों की रक्षा करना और पीड़ितों को न्याय दिलाने में सहायता करना है। सामाजिक सुधार और जनहित के कार्यों को गति देने के लिए संगठन ने जिले में सक्रिय कार्यकारिणी गठित करने का निर्णय लिया है। इस पहल के तहत आमजन को फाउंडेशन से जोड़ने और जनसंपर्क बढ़ाने के लिए जिला कार्यालय का शुभारंभ किया जा रहा है।