सूरजपुर: जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम की अध्यक्षता में जिला पंचायत सूरजपुर के सभाभार में पंचायत एवं ग्रामीण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। उन्होंने समीक्षा बैठक में उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारियों से एजेंडा बार विभिन्न विषयों की जानकारी ली तथा सभी विभाग द्वारा संचालित कार्यों को समय अवधि में बेहतर कार्य कर पूर्ण करने निर्देशित किया तथा कहा कि कोशिश जैसा कोई शब्द नहीं होती, या तो काम होता है या नहीं होता। इसलिए बेहतर कार्य करें अपने दिए हुए उत्तरदायित्व का ईमानदारी से निर्वहन करें।
बैठक में गौठान के कार्यों की प्रगति की जानकारी ली तथा प्रतिदिन न्यूनतम दो क्विंटल गोबर खरीदी करने एव गौठानों में स्वीकृत कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने निर्देश दी है। उन्होंने जनपद पंचायत भैयाथान में बीस प्रगतिरत गौठान है उसे एक सप्ताह के भीतर पूर्ण कराने हेतु कहा गया है। उन्होंने बाड़ी विकास अंतर्गत नर्सरी एवं सामुहिक बाड़ी विकास कार्य हेतु प्रत्येक जनपद पंचायत से दो गौठानों का चिन्हांकित कर जिसमें पानी की सुविधा एवं रकबा अधिक हो अवगत कराने कहा है। उन्होंने समस्त जनपद पंचायत में चारागाह निर्माण कार्यों का भौतिक परीक्षण कराते हुए अद्यतन स्थिति अनुसार जानकारी तैयार करने, ग्राम पंचायतवार कार्यों का भौतिक परीक्षण कराते हुए घटकवार लम्बित कार्यों का सात दिवस के भीतर तैयार किये जाने हेतु समस्त सीईओ जनपद पंचायतों को निर्देशित किया। उन्होंने आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य को पूर्ण कराने हेतु निर्देश दिया तथा पूर्ण आंगनबाड़ी भवनों का सीसी भेजने कहा।
सीईओ लीना कोसम ने अमृत सरोवर योजना अंतर्गत स्वीकृत अमृत सरोवर के कार्यों से संबंधित ग्राम पंचायतों में स्वतंत्रता सेनानी, शहीद हुए व्यक्ति, पद्मश्री पुरूस्कृत व्यक्तियों की जानकारी तैयार कर शीघ्र उपलब्ध कराने निर्देशित किया है। उन्होंने गौठानों एवं अमृत सरोवरों के निकट नर्सरी निर्माण तथा ब्लॉक वृक्षारोपण के कार्यों हेतु समस्त जनपद पंचायत कार्यस्थलों का चिन्हांकन करते हुए सहायक संचालक उद्यानिकी से तकनीकी स्वीकृति प्राप्त कर कार्य प्रारम्भ करने निर्देश दी है। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन योजनान्तर्गत प्रगतिरत व्यक्तिगत शौचालयों को पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया एवं अप्रारंभ कार्य को प्रारंभ करने कहा। उन्होंने वर्ष 2021-22 के स्वीकृत ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन केन्द्र को माह जून तक पूर्ण कराये जाने एवं वर्ष 2022-23 के स्वीकृत समस्त कार्यों को एक सप्ताह के भीतर प्रारम्भ कराने हेतु निर्देशित किया एवं तरल अपशिष्ठ प्रबंधन अन्तर्गत सोख्ता गड्ढा निर्माण कार्य पंद्रह दिवस के भीतर पूर्ण कराने हेतु समस्त जनपद पंचायतों को निर्देशित किया। सीईओ सुश्री कोसम ने समस्त पूर्ण बायोगैस संयंत्रों का संचालन सुनिश्चित करने एवं प्रगतिरत कार्य को शीघ्र में पूर्ण करने निर्देश दी। ग्राम पंचायत सचिवों के सेवा पुस्तिका में जन्म दिनांक पर पारदर्शी टेप लगाने, अवकाश लेखा को अद्यतन करने,वेतन पुनरीक्षण संबंधित विवरण उल्लेख सुनिश्चित करने निर्देश दी।
ग्राम पंचायत सचिवों का वेतन पत्रक एवं सीपीएस राशि पत्रक जिला कार्यालय को प्रेषित करना सुनिश्चित करें। पंचायत शाखा 15 वें वित्त योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 एवं 2022-23 के कार्य योजना में शामिल कार्यों का प्राक्कलन शीघ्र जिला कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें । बैठक में उपस्थित आडिट कर्ता करारोपण अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत का अभिलेख अद्यतन एवं संधारण पश्चात् आडिट कार्य संपादित किया जावें एवं ऑडिट आपत्तियों का निराकरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने समस्त सचिवों को अपने सचिवालय में नियमित रूप से उपस्थित रहने निर्देश दी है। डीएमएफ योजनान्तर्गत स्वीकृत निर्माण कार्य जो प्रगतिरत हैं उसे शीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने शासन के निर्देशानुसार रोकाछेका कार्यक्रम अन्तर्गत विगत वर्ष की भांति 20 जून तक ग्राम स्तर पर शासन द्वारा दिये गये गाईडलाईन अनुसार बैठक आयोजित करना सुनिश्चित करने एव 21 जून को धार्मिक, एतिहासिक, पर्यटन स्थल केनापारा, कुदरगढ़, शिवपुर में अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस आयोजित कराने हेतु व्यवस्था सुनिश्चित करने संबंधित को निर्देशित किया ।