सूरजपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर आबकारी आयुक्त एवं उपायुक्त संभागीय उड़नदस्ता संभाग सरगुजा के प्रभारी पी के नेताम ने अवैध मदिरा एवं गांजा विक्रेताओं पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। 3 सितंबर को जिला सूरजपुर के भैयाथान में गस्त के दौरान शाम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि समोली मंदिर के पास प्यारेलाल श्रीवास्तव नामक व्यक्ति गांजा बेचने के लिए खड़ा है तत्काल समोली मंदिर के पास घेराबंदी कर प्यारेलाल श्रीवास्तव को पकड़ा गया।। उसके कब्जे से एक प्लास्टिक के झोले में डेढ़ किलोग्राम गांजा जब्त कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 बी के तहत गिरफ्तार किया गया और सूरजपुर न्यायालय में आरोपी प्यारेलाल श्रीवास्तव को रिमांड लेकर जेल भेज दिया गया।