अंबिकापुर: शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नवापारा में स्वास्थ्य सुविधाओं का अवलोकन करने हेतु मंगलवार को संचालनालय स्वास्थ्य सेवाओं के संयुक्त संचालक डॉ. सुरेन्द्र पामभोई पहुंचे, इनके साथ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के राज्य कार्यक्रम प्रबंधक (ग्रामीण) आनंद साहू, राज्य कार्यक्रम प्रबंधक (शहरी) प्रदीप टण्डन उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान विभिन्न वार्डों, उपकरणों की उपलब्धता सहित अन्य मानकों का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरिक्षण पश्चात उन्होंने संतुष्टी जताई और आयुष्मान भारत योजना, किमोथेरेपी, फिजियोथेरेपी, ओपीडी, आईपीडी में राज्य में अग्रणी स्थान में रहने पर सभी अधिकारी-कर्मचारीयों को बधाई दी। बता दें कि शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का उन्नयन अब शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नवापारा के रूप में हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि यहां डेन्टल ओपीडी और पूर्णकालिक विशेषज्ञ चिकित्सको कि भर्ती होगी और मानव संसाधनो एवं उपकरण आदि उपलब्ध कराया जायेगा। निरिक्षण के दौरान संस्था प्रभारी डॉ. आयुष जायसवाल, प्रभारी जिला एवं शहरी कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. पुष्पेन्द्र राम, चिकित्सा अधिकारी डॉ.हिमांशु गुप्ता, डॉ. मनीष तिवारी, डॉ नीरू पटेल, शहरी प्रवेक्षक धनेश प्रताप सिंह एवं अस्पताल के समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।