सीतापुर/ रूपेश गुप्ता: डॉक्टर की लापरवाही से युवक की गईं जान गुस्साए परिजनो और नगर वासियों ने शव को सड़क पर रख किया प्रदर्शन मामला सर्प दंश का है रात्रि 1 बजे विकास पासवान पिता कृष्ण पासवान उम्र 25 वर्ष निवासी गढ़वा झारखंड का रहने वाला है जो यहाँ जेसीबी आपरेटर का कार्य करता था कल रात खाना खाने के बाद सो रहा था जिसे करैत साँप ने काट लिया जिसे आधे घंटे की भीतर उपचार के लिये सीतापुर स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जिसकी आज उपचार के दौरान मौत हो गया परिजनों ने आरोप लगाया कि डिवटी में तैनात डॉक्टर अभिषेक तिवारी द्वारा समय रहते उचित इलाज नही करने के कारण युवक की मौत हो गई जिससे नाराज परिजनों सहित नगर के युवको ने शव को सड़क पर रख सड़क जाम कर आधे घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई पुलिस की कड़ी मस्कत के बाद कहि जा कर मामला शांत हुआ औऱ गुस्साए भीड़ को सड़क से हटाया गया।तब कहि जाकर आवागमन शुरू हो सका।




डॉक्टर की लापरवाही के विषय मे बीएमओ अमोश किंडो से चर्चा करने पर बताया गया कि डिवटी पर तैनात डॉक्टर की लापरवाही को लेकर परिजनो ने आरोप लगाया है मामले की जाँच के लिए एसडीएम के नेतृत्व में टीम गठित किया जा रहा जाँच के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!