बलरामपुर: बलरामपुर जिले के बरियों पुलिस चौकी अंतर्गत आरा गांव में गणेश की प्रतिमा विसर्जन के दौरान चार मुसलमानों ने हिंदुओं पर पत्थरबाजी की पत्थरबाजी में एक लड़की घायल हो गई। मौके पर थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह व तहसीलदार यशवंत कुमार पहुंचकर मामला शांत कराया। पुलिस ने चार लोंगो के विरुद्ध केस दर्ज कर तीन लोंगो को गिरफ्तार किया, शिक्षक फ़रार है।
थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह ने बताया कि बरियों पुलिस चौकी अंतर्गत आरा गांव में मंगलवार को गणेश प्रतिमा विसर्जन करने जा रहे सरनापारा चौक के पास शिक्षक सहित चार मुसलमानों ने हिंदुओं पर पत्थरबाजी की पत्थरबाजी में 15 वर्षीय शीला यादव घायल हो गई। घायल लडक़ी को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल लाया गया। गांव में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई थी। मौके पर थाना प्रभारी व तहसीलदार पहुंचकर मामला शांत कराया। पुलिस ने चार लोंगों के विरुद्ध केस दर्ज किया। गणेश की प्रतिमा विसर्जन के दौरान ग्राम आरा निवासी 60 वर्षीय हसीब, 45 वर्षीय किमाम, 50 वर्षीय 50 इस्लाम व 40 वर्षीय शिक्षक इस्तखार ने पत्थरबाजी की थी। बुधवार सुबह हसीब, किमाम व इस्लाम को गांव से गिरफ्तार किया गया, शिक्षक इस्तखार फ़रार है। पुलिस ने चारों के विरुद्ध धारा 299, 324, 125 के तहत केस दर्ज कर पुलिस शिक्षक की तलाश में जुटी हैं।