बलरामपुर: बलरामपुर-राजपुर मुख्य मार्ग एनएच 343 पावर हाउस के पास हाइवा ट्रक और पिकअप में आमने सामने टक्कर हो गई। पिकअप व हाइवा चालक घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एम्बुलेंस से लाया गया। वही दूसरा घटना नवकी मोड़ के पास हाइवा ट्रक की टक्कर से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।
नगर में तेज रफ़्तार पर लगाम नहीं लग पा रहा है आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। मंगलवार की रात्रि करीब 10 बजे पावर हाउस मोड़ के पास हाइवा ट्रक चालक ग्राम खटवाबरदर निवासी 28 वर्षीय शिवशकंर यादव पिता राधेश्याम यादव राजपुर की ओर से आ रहा था वही अंबिकापुर की ओर से पिकअप चालक ग्राम गौड़गड़ा थाना गढ़वा निवासी 23 वर्षीय देववंश सोनी पिता शिवशंकर सोनी पिकअप वाहन में खीरा लोड कर झारखंड जा रहा था। दोनो वाहनों में आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। पिकअप व हाइवा ट्रक चालक घायल हो गए। दोनो घायल चालक को ग्रामीणों की मदद से उपचार के लिए एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। बुधवार की सुबह करीब 7 बजे ग्राम सिंगचोरा निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला पानपति साहू पति रामगहन साहू अंबिकापुर जाने के लिए नवकी मोड़ पास सड़क किनारे खड़ी थी हाइवा ट्रक क्रमांक सीजी 22 जेड 9366 के अज्ञात चालक ने टक्कर मार फ़रार हो गया। ग्रामीणों की मदद महिला को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला की स्थिति गंभीर देख मेडिकल कॉलेज रेफर किया चंद्रगढ़ के पास महिला ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने अज्ञात हाइवा ट्रक चालक के विरुद्ध धारा 304 ऐ केस दर्ज किया।