बिलासपुर:एसपी त्रिलोक बंसल पर पेंड्रा के अमारू जंगल में हाथियों ने हमला कर दिया है. घटना में एसपी बंसल की पत्नी श्वेता भी घायल हो गई हैं.दोनों को इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है.
पेंड्रा के अमारू के जंगल में हाथियों के एक दल में से एक हाथी ने एसपी त्रिलोक बंसल को सूंड से उठाकर पटक दिया है.बताया जा रहा है कि वे अपनी पत्नी सहित पेंड्रा के अमारू के जंगल में हाथियों के झुंड को देखने गए थे. बताया जा रहा है कि उनकी हालत गंभीर है. उनकी पत्नी भी पत्नी घायल बताई जा रही हैं. जिला प्रशासन की टीम ने बिलासपुर अपोलो में मौजूद है. राजधानी मुख्यालय से डीजीपी डीएम अवस्थी ने भी घटना के संदर्भ में जानकारी ली है और घायल एसपी को बेहतर उपचार मुहैया कराने के निर्देश दिए है.