बलरामपुर: भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशन में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2023 को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रिमिजियुस एक्का एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत व स्वीप नोडल अधिकारी रेना जमील के द्वारा जिले के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने तथा निर्वाचन के दौरान अधिक से अधिक अपने मत का प्रयोग हेतु प्रेरित करने के लिए दिनांक 23 जुलाई 2023 को संयुक्त जिला कार्यालय भवन-बलरामपुर में ईवीएम-वीवीपैट प्रशिक्षण एवं जागरूकता केन्द्र स्थापित किया गया है।

इसी अनुक्रम में 28 जुलाई 2023 को जिला कार्यालय में आवेदन देने आये आये कोरवा जनजाति (च्टज्ळ) के लोंगो द्वारा उत्साह पूर्वक ईवीएम-वीवीपैट प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम के तहत् कार्यालय में स्थापित किये गये प्रशिक्षण एवं जागरूकता केन्द्र में मतदान प्रक्रिया की जानकारी ली गई तथा मतदान किया गया ।

ज्ञात हो कि रिमिजियुस एक्का, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में संयुक्त जिला कार्यालय भवन-बलरामपुर में स्थापित ईवीएम-वीवीपैट प्रशिक्षण एवं जागरूकता केन्द्र में जिला बलरामपुर-रामानुजगंज अंतर्गत विभिन्न ग्रामों से प्रतिदिन आ रहे आवेदकों द्वारा ईवीएम-वीवीपैट के प्रदर्शन में बढ़-चढ़कर भागीदारी करते हुए मतदान किया जा रहा है तथा मतदान प्रक्रिया के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा ईवीएम-वीवीपैट प्रशिक्षण एवं जागरूकता केन्द्र में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर मतदान करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने तथा आगामी विधानसभा आम निर्वाचन-2023 में अपने मत का प्रयोग करने के लिये आम नागरिकों से निवेदन किया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!