अंबिकापुर: सरगुजा जिले के थाना गांधीनगर अंतर्गत भगवानपुर खुर्द से विभागीय आबकारी उड़नदस्ता टीम ने 28 लीटर महुआ शराब जप्त की है। इस कार्रवाई के तहत दो आरोपियों, कलसाय अगरिया और मुन्ना सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।
संभागीय आबकारी उड़नदस्ता टीम, जो माननीय उपायुक्त आबकारी विजय सेन शर्मा के मार्गदर्शन में कार्य कर रही है, ने आज गश्त के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में दबिश दी। टीम ने कलसाय अगरिया के घर से 18 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब और मुन्ना सिंह के घर से 10 लीटर महुआ शराब जब्त की।इस मामले में छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) एवं 59(क) के तहत कार्रवाई की गई। आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें माननीय न्यायालय अंबिकापुर में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजने का आदेश प्राप्त हुआ।
इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता, आबकारी उप निरीक्षक टी.आर. केहरी और अन्य स्टाफ, जिसमें आबकारी मुख्य आरक्षक रमेश दुबे, कुमारूराम, अशोक सोनी, नगर सैनिक रणविजय सिंह, और महिला सैनिक राजकुमारी एवं ममता शामिल रहे, ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।