सूरजपुर: सत्र 2024-25 में शासकीय कन्या शाला शिक्षा परिसर, सूरजपुर में छात्राओं के प्रवेश की तिथि में संशोधन किया गया। जिसमें रिक्त सीट के विरूद्ध प्राप्त फार्म की संख्या कम होने की कारण परीक्षा फॉर्म वितरण तथा जमा करने की तिथि 29 जून तथा प्रवेश परीक्षा की तिथि 05 जुलाई तक की गई वृद्धि। कक्षा 6 वीं एवं 9 वीं में प्रवेश के लिए 5 वीं एवं 8 वीं में ए ग्रेड से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है तथा कक्षा 11 वीं में प्रवेश के लिए कक्षा 10 वीं में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। कक्षा 6 वीं में अ.जा. के 5 सीट, अ.ज.जा के 28 सीट व सामान्य वर्ग के 2 सीट रिक्त है, कक्षा 9 वीं में अ.जा. के 3 सीट व अ.ज.जा के 9 सीट रिक्त है। कक्षा 11 वीं में अ.जा. के 3 सीट व अ.ज.जा के 2 सीट रिक्त है। प्रवेश के लिए इच्छुक छात्राएं व अभिभावक कन्या शाला परिसर सूरजपुर में उपस्थित होकर पंजीयन फार्म 29 जून तक कार्यालयीन समय में प्राप्त/जमा कर सकते है।