बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर थाना अंतर्गत लोधीडांड़ के महानपार जंगल में पति की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने 14 वर्षीय बच्ची के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।आरोपी पति घटना दिनांक से फरार चल रहा था।पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।
पुलिस ने बताया कि ग्राम धंधापुर के छिंदयाडांड़ निवासी 24 वर्षीय कमला गोड़ का उसके पति परमेश्वर गोड़ के साथ विवाद हुआ था।इसके बाद महिला कमला गोड़ ने 24 दिसंबर को अपनी 14 माह की बच्ची बेबी गोड़ के साथ घर के करीब एक किलोमीटर दूर लोधीडांड़ के महानपार जंगल में पेड़ पर साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।आरोपी घटना दिनांक से फरार चल रहा था ।पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस ने आरोपी पनेशर उर्फ परमेश्वर(23 वर्ष) को गिरफ्तार कर धारा 108 के तहत न्यायिक हिरासत से जेल भेजा।