बलरामपुर: बलरामपुर भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल के निर्देशानुसार भाजपा के नगर पंचायत अध्यक्ष सहदेव लकड़ा के खिलाफ कांग्रेस पार्षदों द्वारा प्रस्तावित अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में भाजपा पार्षदों द्वारा मतदान करने पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष जयगोपाल अग्रवाल, पार्षद ललिता गुप्ता, पंकज जायसवाल, धरम सिंह व बूंद कुंवर पैकरा को भाजपा प्रदेश संगठन के सहमति से भाजपा से निष्कासित किया गया है।
नगर पंचायत में बीते पच्चीस अप्रैल को सामान्य सभा की बैठक में मुख्यमंत्री घोषण मद में तीन करोड़ रुपए तक का निर्माण कार्यों के प्रस्ताव को शासन को भेजे जाने को लेकर सामान्य सभा में प्रस्ताव पारित कर भेजा जाना था जिसमे कांग्रेस पार्षदों ने उपेक्षा का आरोप लगाते हुए राजपुर एसडीएम को अठाईस अप्रैल को ज्ञापन सौंपते हुए पुनः सामान्य सभा कराने की मांग थी जिस पर प्रशासन के द्वारा संज्ञान नही लेने पर कांग्रेस पार्षदों ने राजपुर नगर पंचायत में बीते चार मई को ताला जड़ दिया था जिसे प्रभारी सीएमओ के द्वारा नियमानुसार कार्यवाही कर सामान्य सभा कराने के लिखित आश्वासन पर मामला रफा दफा हुआ था लेकिन लिखित आश्वाशन के बाद भी समय अवधि में सामान्य सभा नही होने पर कांग्रेस पार्षदों ने अपने दल के नेताओ की मौजूदगी में उन्नीस मई को राजपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष सहदेव लकड़ा खिलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव बलरामपुर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपा था जिसमे सोमवार को हुए मतदान में अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में बारह मत और अविश्वास प्रस्ताव के विपक्ष में तीन मत प्राप्त हुए जिसके बाद नगर पंचायत राजपुर का अध्यक्ष पद स्वमेव रिक्त हो गया। भाजपा से बगावत करने बाले नगर पंचायत उपाध्यक्ष सहित पांच पार्षदो को भाजपा से निष्कासित किया गया।