बलरामपुर: जिले में कोविड संक्रमण को प्रभावी रूप से नियंत्रित करने तथा जांच से लेकर उपचार तक के बेहतर प्रबंधन के लिए कलेक्टर कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कोर टीम का गठन किया गया है। कोर टीम के गठन के साथ ही जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों की नियुक्ति करते हुए महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई है। नोडल अधिकारी के रूप में संयुक्त कलेक्टर आर.एन.पाण्डेय कोविड सैंपलिंग के लिए, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत कुमार सिंह को प्रतिदिन पॉजिटिव प्रकरण की सूची उपलब्ध कराने, संयुक्त कलेक्टर एचएल गायकवाड़ को कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग से संबंधित कार्य, जिला परियोजना अधिकारी साक्षर भारत ओम प्रकाश गुप्ता को कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग व सैंपलिंग टीम के मध्य समन्वय के लिए, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीता यादव को कंटेनमेंट जोन का निर्धारण एवं आदेश तथा पॉजिटिव मरीजों के घरों को कंटेनमेंट जोन बनाना, डिप्टी कलेक्टर दीपक कुमार निकुंज को एक्टिव सर्विलेंस, सहायक संचालक उद्यान पतराम सिंह को होम आइसोलेशन की मानिटरिंग एवं जानकारी साझा करने संबंधी कार्य, ग्रामीण क्षेत्र के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत व शहरी क्षेत्र के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद् को होम आइसोलेटेड मरीज के घर से निकलने वाले घरेलू अपशिष्टों का संग्रहण एवं समुचित प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई है। इसी प्रकार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह को पर्याप्त मात्रा में कोविड दवा कीट तैयार करने, दवा किट का वितरण करना, कोविड मरीज को हॉस्पिटल में भर्ती, रेफरल सेवा सुनिश्चित करना एवं रैपिड एक्शन टीम का गठन करना, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. एच.एस. मिश्रा को डेडिकेटेड कोविड अस्पताल व कोविड केयर सेन्टर में भर्ती मरीजों से वीडियो कॉल के माध्यम से संपर्क करना एवं क्लीनिकल व मानसिक स्वास्थ्य परामर्श देना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बसंत सिंह, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी को डेडीकेटेड कोविड अस्पताल एवं कोविड केयर सेंटर में बेड की उपलब्धता की दैनिक जानकारी राज्य व जिले की वेबसाइट में अपलोड कराना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रीता यादव, डॉक्टर बसंत सिंह, गणपत कुमार नायक को कोविड-19 का आईईसी कार्यक्रम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह को कोविड संबंधी समस्त प्रकार का प्रशिक्षण, संबंधित अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को डेडीकेटेड कोविड-19 अस्पताल में भोजन की गुणवत्ता, पीने का पानी, शौचालय की साफ सफाई इत्यादि का समन्वय कर सतत निगरानी सुनिश्चित करना, कोविड केयर सेंटर आरागाही, रामानुजगंज, शंकरगढ,राजपुर में भोजन की गुणवत्ता, पीने का पानी, शौचालय की साफ-सफाई इत्यादि का समन्वय कर सतत निगरानी सुनिश्चित करना, समस्त अनुभाग के अधिकारी व सीएमएचओ को पल्स ऑक्सीमीटर एवं कोविड संबंधी दवाइयों का विक्रय एवं उपलब्धता सुनिश्चित करना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक को होम आइसोलेशन के नियमों का उल्लंघन करने पर करवाई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद बलरामपुर को कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर जैसे मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग तथा शासन के निर्देशों का पालन नहीं करने पर करवाई करने की जिम्मेदारी दी गई है।