जशपुर: जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र में एक पटवारी के सूने मकान से की गई लाखों की चोरी के मामले को जशपुर पुलिस ने चंद दिनों में सुलझा लिया है। पुलिस ने इस केस में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने मुख्य आरोपी अनुज टंडन और उसके साथी मुकेश नामदेव को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने चोरी की बात कबूल की। चोरी के जेवरातों की कुल कीमत 2.63 लाख रुपये बताई गई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का सोना बेचकर खरीदी गई स्कूटी, 30,000 रुपये नकद और सोने के जेवरात सहित कुल 5.6 लाख रुपये का माल बरामद किया है।पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने मामले की सराहना करते हुए पुलिस टीम को नगद इनाम देने की घोषणा की है।