अंबिकापुर।दुर्ग-रायपुर से आकर सरगुज़ा में चोरी करने वाले चार चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा, पुलिस ने चोरों के कब्ज़े से बाइक, मोबाइल, पैसा ज़ब्त किया।
पुलिस ने बताया कि अंबिकापुर महापौरपारा भगवानपुर साई मंदिर रोड़ निवासी अशोक कुमार मिश्रा पिता सप्तमुनि मिश्रा ने 27 जनवरी को अपने परिजनों के साथ गांव गया हुआ था। रात्रि करीब 2 बजे किसी अज्ञात चोरों के द्वारा घर के दरवाजे का ताला तोड़कर घर के अन्दर रखे कैमरे का डीव्हीआर, नगद 5 हज़ार रुपए व अलमारी में रखे सोने-चांदी का जेवर 9 हजार 5 सौ रुपए का चोरी कर फ़रार हो गया था। पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध केस दर्ज कर चोरों की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस ने सीसीटीव्ही कैमरा फुटेज के आधार पर आरोपियों तथा घटना में प्रयुक्त टाटा इण्डिगो कार क्रमांक सीजी 07 एमए 3251 की पहचान की गई, सरगुजा पुलिस द्वारा विशेष टीम तैयार कर दुर्ग व रायपुर पहुंचकर स्थानीय पुलिस के सहयोग से आरोपी विक्की वर्मा को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर अपने तीन साथियों नरेन्द्र सिंह उर्फ बिट्टू, इलियास व समीर खान के साथ अम्बिकापुर आकर सूने मकान से ताला तोड़कर चोरी करना स्वीकार किया। चोरों ने बचने के लिए सीसीटीव्ही कैमरा का डीव्हीआर निकालकर वापस लौटते समय रास्ते में गहरे पानी में फेंकना स्वीकार किया।
चोरों का नाम ?
01 विक्की वर्मा पिता राजेश वर्मा उम्र 30 वर्ष, निवासी खुर्सीपार, शारदापारा कैम्प-2 भिलाई, जिला दुर्ग।
02 नरेन्द्र सिंह उर्फ बिट्टू पिता सुरजीत सिंह उम्र 55 वर्ष, निवासी छावनी चौक, थाना जामुल, भिलाई, दुर्ग।
03 इलियास पिता शाहजाद खान उम्र 23 वर्ष, निवासी गोकूलनगर, टिकरापारा रायपुर, पूर्व निवास शारदापारा कैम्प-2 भिलाई, जिला दुर्ग।
04 समीर खान पिता रशीद खान, उम्र 19 वर्ष, निवासी मोतीनगर, बिजनगर, टिकरापारा जिला रायपुर।
चोरों से जब्त सामग्री?
01. सफेद रंग का इण्डिगो सीएस कार क्रमांक सीजी 07 एमए 3251
02. बाइक नीले रंग का होण्डा लिवो सीजी 07 सीई 0637
03. चार नग मोबाईल
04. राड़, 03 नग टूटा हुआ ताला,
05. नगद 3150 रुपए।