
कोरिया। जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने में कोरिया पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक न्यू स्कॉर्पियो एन वाहन से 74 किलो 450 ग्राम अवैध गांजा बरामद करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्त गांजा की बाजार कीमत लगभग 11 लाख 16 हजार 750 रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम बहादुर राम कुर्रे पिता नंदलाल कुर्रे निवासी बरहोल थाना रामानुजनगर जिला सूरजपुर तथा योगेश कुमार कुर्रे पिता धरमपाल कुर्रे निवासी बुडार खालपारा थाना पटना जिला कोरिया हैं। दोनों पुराने गांजा तस्कर बताए जा रहे हैं, जिनके खिलाफ पूर्व में भी NDPS एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं।
लाल-नीली बत्ती लगाकर कर रहे थे तस्करी
पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल और उप पुलिस अधीक्षक राजेश साहू के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। मुखबिर से सूचना मिली थी कि सफेद रंग की न्यू स्कॉर्पियो एन (CG 04 QC 7406), जिस पर पुलिस की लाल-नीली बत्ती लगी थी, ओडिशा के संबलपुर से गांजा लेकर कोरिया जिले में प्रवेश कर रही है।सूचना मिलते ही निरीक्षक विनोद पासवान के नेतृत्व में टीम ने पटना थाना क्षेत्र के डुमरिया नाका में घेराबंदी कर उक्त वाहन को रोका और तलाशी ली। वाहन के पिछले हिस्से में चार बोरियों में छिपाकर रखा गया 74 किलो 450 ग्राम गांजा बरामद किया गया।
31 लाख की कुल बरामदगी
तस्करी में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन की कीमत करीब 2 लाख रुपये आंकी गई है। कुल मिलाकर पुलिस ने करीब 13 लाख से अधिक की संपत्ति जब्त की है। आरोपियों के खिलाफ थाना पटना में अपराध क्रमांक 78/25, धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।
पूर्व में भी जा चुके हैं जेल
दोनों आरोपी गांजा तस्करी के पुराने खिलाड़ी निकले। इनके खिलाफ पूर्व में भी थाना पटना में NDPS एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 06/20 और 07/20 दर्ज हैं, जिसमें ये जेल जा चुके हैं।