नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने देश के करोड़ों किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की है. पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की 18वीं किस्त की तारीख का एलान कर दिया गया है. आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, 5 अक्टूबर 2024 को किसानों के खातों में 18वीं किस्त की राशि ट्रांसफर की जाएगी.

यदि आपने भी पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, तो यह आवश्यक है कि आप जल्द से जल्द ई-केवाईसी (E-KYC) करवा लें. योजना के नियमों के अनुसार, केवल वे किसान इस योजना का लाभ उठा पाएंगे जिनका ई-केवाईसी और जमीन का सत्यापन पूरा हो चुका होगा. जो किसान ई-केवाईसी नहीं करवाते हैं, उन्हें किस्त की राशि नहीं मिलेगी.इस योजना के तहत प्रत्येक किसान को सालाना 6,000 रुपये की राशि प्रदान की जाती है, जो तीन किस्तों में बांटी जाती है. हर किस्त में किसानों के खाते में 2,000 रुपये की राशि डाली जाती है. इसका मतलब है कि हर साल किसानों को तीन बार सहायता मिलती है. पिछले साल, जून 2024 में सरकार ने 17वीं किस्त जारी की थी, जिससे किसानों को राहत मिली थी.

ई-केवाईसी कैसे करें


सबसे पहले, पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

वेबसाइट पर ‘Farmers Corner’ के विकल्प को चुनें.

यहां आपको ‘e-KYC’ का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.

अब अपना आधार नंबर भरें और ‘Get OTP’ पर क्लिक करें.

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करें और सबमिट करें.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!