अम्बिकापुर: लखनपुर विकासखण्ड के आदर्श गोठान पुहपुटरा में बाड़ी विकास अंतर्गत स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा मीर्च व टमाटर की खेती की गई है। अच्छी देख-भाल व प्रबंधन से मिर्च व टमाटर की खेती लहलहाने लगी है।
मॉडल गोठान पुहुटरा में ज्योति गुलाब महिला स्व सहायता समूह के द्वारा करीब एक एकड़ क्षेत्र में मल्चिंग विधि से टमाटर व मिर्च की खेती की गई है। इस विधि में लगाए गए पौधों की जमीन को चारों तरफ से प्लास्टिक शीट द्वारा अच्छी तरह ढक दिया जाता है। इस तरह पौधों की सुरक्षा होती है औऱ फसल उत्पादन भी बढ़ता है। इस गोठान में महिलाओं के द्वारा विभिन्न आजीविका गतिविधियों के तहत एलईडी बल्ब निर्माण का काम भी शुरू किया गया है। इसके लिए इन्हें प्रशिक्षण दिया गया है।
समूह की महिलाओं ने बताया कि इससे पहले भी गोठान में सब्जी, शकरकंद एवं जिमीकंद की खेती की गई थी जिससे अच्छी आमदनी मिली। गोठान में वर्मी कम्पोस्ट निर्माण सहित कई गतिविधियां संचालित हो रही है।