बलरामपुर।बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर ब्लॉक में स्थित धनवार चेक पोस्ट पर पेपर के नाम पर अवैध वसूली का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ट्रक चालकों का आरोप है कि यहां तैनात अधिकारी- कर्मचारी उनसे जबरन पैसे वसूल रहे हैं। वहीं वाहन चालकों की आर्थिक स्थिति को प्रभावित कर रहे हैं इसके साथ वाहन चालकों की समय भी बर्बाद कर रहे है।

वाहन चालकों ने धनवार आरटीओ चेक पोस्ट पर तैनात सिविल में वर्दीधारियों पर आरोप लागते हुए कहा कि खाली ट्रक चालकों से 4-4 हजार रुपए अवैध वसूली कर रहे है। पैसा नही देने पर अपशब्द गाली गलौज कर रहे है। अवैध वसूली के चलते उनके कार्य के साथ चालकों को अतिरिक्त खर्च भी उठाना पड़ता है। इसके अलावा कई चालकों ने यह भी कहा कि चेक पोस्ट पर तैनात कर्मचारी सिविल कपड़ों में रहते और उनके नाम व पद का कोई स्पष्ट विवरण नहीं होता इससे स्थिति और भी संदिग्ध हो जाती है। ट्रक चालकों का कहना है कि उनका व्यवहार ऐसा होता है जैसे वे किसी चोरी की गाड़ी को लेकर जा रहे है जो किसी भी तरह से सही नहीं है। यह स्थिति केवल ट्रक चालकों के लिए बल्कि सभी परिवहन उद्योग के लिए भी घातक साबित हो रही है। ट्रक चालक अब छत्तीसगढ़ सरकार से यह अपील कर रहे हैं कि यदि यह अवैध वसूली का मामला नहीं रोका गया तो उनके रोजगार पर असर पड़ सकता है। वही धनवार आरटीओ चेक पोस्ट प्रभारी मनोज भारती ने कहा कि ऐसा कोई बात नहीं है आप आकर मिलिए।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!