अंबिकापुर/सेदम: स्वामी आत्मानंद स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हरेली त्यौहार स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बतौली में छत्तीसगढ़ का प्रथम त्यौहार हरेली विकास खंड शिक्षा अधिकारी शरदचंद् मेसपाल एवं समन्वयक सिविल सर्जन पैकरा के मुख्य अतिथि में मनाया गया।
सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना से किया गया , इस त्यौहार के शुभ अवसर पर विभिन्न पारंपरिक खेल जैसे गेड़ी दौड़, जलेबी दौड़ ,कुर्सी दौड़, बोरा दौड़, एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें महानदी हाउस प्रथम, इंद्रावती हाउस द्वितीय एवं अर्पा एवं शिवनाथ हाउस संयुक्त रूप से तीसरा स्थान में रहे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री मेसपाल के द्वारा हरेली त्योहार के विषय में विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान किया गया और कहा कि स्वामीआत्मानंद विद्यालय में छात्र -छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद और अन्य प्रतियोगिता आयोजित कर उनको आगे बढ़ने में मदद मिलेगी कार्यक्रम के विजेताओं को शुभकामनाएं दिया गया।
स्वामी आत्मानंद विद्यालय के प्राचार्य राजेश गुप्ता द्वारा भी हरेली त्यौहार का महत्व बताया गया और कार्यक्रम का सफल संचालन के लिए आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता सुरेश जायसवाल द्वारा किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में विद्यालय के आयुष पांडे ,मनीष पाठक, अंकित जायसवाल, रामसेवक गुप्ता , सदमा खातून,कातिबख्वाजा एवं समस्त स्टाफ मौजूद थे