बलरामपुर: बलरामपुर जिले के राजपुर महुआपारा अम्बष्ठ मेडिकल हॉल में एचआर हेल्थ केयर हॉस्पिटल के तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर 84 मरीजों की जांच कर दवा दी गई शिविर की लोगों ने खूब सराहना की।
रविवार को अम्बष्ठ मेडिकल हॉल में हेल्थ केयर हॉस्पिटल के तत्वाधान में डॉ. अपर्ण सिंह (एमडी) व डॉ. करण श्रीवास्तव (दंत चिकित्सक ) ने मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की। इस दौरान अधिकतर आंख, दांत, बुखार, ब्लड प्रेशर, उल्टी-दस्त आदि बीमारियों से पीड़ित मरीज अपनी जांच कराने व दवा लेने आए। मरीजों की जांच कर रहे चिकित्सक डॉ. अर्पण सिंह व डॉ. करण श्रीवास्तव ने बताया कि इस समय बीमारियों से बचने के लिए सभी को सावधानी रखने की आवश्यकता है। यदि समझदारी न दिखाई तो तीसरी लहर का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा गर्मी का मौसम चल रहा है धूप से बचे।
निशुल्क दवाओं का वितरण भी शिविर में किया गया है। जांच कराने पहुंचे राजेंद्र सिंह, बबलू खान ने कहा कि अम्बष्ठ मेडिकल हॉल का यह प्रयास सराहनीय है। इस दौरान सुधीर अम्बष्ठ बंटी,अरविंद अम्बष्ठ, अमित अम्बष्ठ सहित गांव व नगर के मरीज मौजूद थे।