कुसमी/ कुंदन गुप्ता: राजस्थान उदयपुर में हुई वीभत्स घटना के विरोध में हिन्दू युवा मंच द्वारा शनिवार को जिलाध्यक्ष निखिल गुप्ता ने नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम एसडीएम चेतन साहू को ज्ञापन सौंपा गया। मंच द्वारा साप्ताहिक बाजार को देखते हुए सांकेतिक नगर बंद भी कराया गया। ज्ञापन में आरोपियों के खिलाप सख़्त कार्यवाही की माँग की गई।
हिन्दू युवा मंच जिलाध्यक्ष निखिल गुप्ता ने कहा की उदयपुर में हुई कन्हैयालाल जो कि राष्ट्रवादी विचारधारा के अभिव्यक्ति की आज़ादी अनुसार अपने अभिमत व्यक्त करने वाले हमारे हिन्दू भाई की हुई निर्मम हत्या व प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकी देना यह भारतवर्ष के संविधान की हत्या है, जो की हिन्दुस्थान में रह रहे सौ करोड़ हिंदुओ को डराने का प्रयास है, ऐसा वीभत्स कृत्य करने वाले आतंकियों पर सख्त कार्यवाही की जाए ताकि भविष्य में भारतवर्ष में इस प्रकार की घटना न दोहराएं जाए। उन्होंने ओर कहा की भारत देश का तालिबानीकरण नहीं होने दिया जाएगा।
इस दौरान राजेश्वर गुप्ता, विवेक सिंह, नवीन सिंह, अजय प्रताप सिंह, अनुज पांडेय, प्रांजल गुप्ता, दीपक सिंह, रितिक गुप्ता, नितेश, राहुल, कान्हा, विक्की, अनिकेत, सौरभ, पंकज, हरितेश, अभिषेक, अनुराग, विद्वान्त सहित हिन्दू युवा मंच कार्यकर्ता एवं आम नागरिक उपस्थित रहे।